कोरोना वायरस एपिडेमिक का सामना करने के लिए बॉलीवुड इस वक़्त बढ़चढ़कर सरकार और संस्थाओं की मदद कर रहा है। कई सेलेब्रिटीज़ ने पीएम केयर्स फंड में आर्थिक योगदान करने के साथ डेली वेज वर्कर्स की मदद भी की है। इनमें शाह रुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, रोहित शेट्टी, अजय देवगन, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं। ज़्यादातर सेलेब्रिटीज़ ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने दान और योगदान की जानदारी दी।
ऐसे में सवाल उठना लाज़िमी था कि जब सब किसी ना किसी रूप में कोरोना वायरस एपिडेमिक में अपना योगदान कर रहे हैं तो भला आमिर ख़ान जैसा बड़ा नाम पीछे कैसे रह गया। आमिर की ख़ामोशी पर माना जाने लगा कि उन्होंने किसी फंड में कोई सहायता नहीं की है।
इसके बारे में खोजबीन करने पर पता चला कि आमिर ने लॉकडाउन के दौरान पहले ही पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष, फिल्म वर्कर्स एसोसिएशन और कुछ एनजीओ को दान दिया है। इसके अलावा आमिर ने अपनी निर्माणाधीन फ़िल्म "लाल सिंह चड्डा" में काम करने वाले डेली वेज वर्कर्स को सपोर्ट करने के लिए योगदान दिया है ताकि लॉकडाउन के दौरान शूटिंग ना होने पर उनके सामने परिवार पालने का संकट ना आये। हालांकि, आमिर ने दान की गयी राशि का खुलासा नहीं किया।

ऐसे बहुत से कम लोग होते हैं जो बिना किसी दहाड़ के नेक काम में अपने दान को चिह्नित करते हैं और आमिर खान ऐसे ही एक अभिनेता और परोपकारी है। हर बार जब भी देश को मदद की ज़रूरत होती है, तो आमिर हर तरह से अपना समर्थन देने में सबसे आगे रहे हैं।लाल सिंह चड्ढा इसी साल दिसम्बर में रिलीज़ हो रही है। अद्वैत चंदन निर्देशित फ़िल्म में आमिर के साथ करीना कपूर ख़ान फीमेल लीड रोल में हैं। यह फ़िल्म हॉलीवुड फ़िल्म फॉरेस्ट गम्प का आधिकारिक रीमेक है।